मेरे जहाँ का मैं हूँ नेटिव !
मेरे जहाँ का मैं हूँ नेटिव
मेरे विश्व का मैं हूँ नेटिव
मेरे राष्ट्र का मैं हूँ नेटिव
मेरे देश का मैं हूँ नेटिव
नेटव से अच्छा कोण सिपाही
किसके देशभक्ति की देते दुहाई
किसने है यह देश सजाया सवारा
किसने है दृस्ट ब्रह्मा को मारा
हमने दिए है शिव, राम, कृष्ण, कबीर
यही जन्मे है नानक, बुद्धा, महावीर
बापू का स्वराज भी हमने ही लाया
बाबा से संविधान भी हमने लिखवाया
नेटिव ने दिया गणराज्य और लोकशाही विचार
विश्व को दिए हिन्दू, बौद्ध, जैन, सिख धर्म चार
विश्व के है हम राजा धी राज , महाराज
चार खंड के हम ही है मालिक , सम्राट
भारत में है हम मूल भारतीय, आदिवासी
कहते है हमें इंडिजिनस, मूल निवासी
हम है विश्व के आद्य , प्रथम रहिवाशी
हम है खुद के शासक ,शाही, स्व साक्षी
#जनसेनानी कल्याण
१६ जुलाई , २०१८
No comments:
Post a Comment