Friday, 28 December 2018

नया साल मुबारक !
साँस है तो आस है
जीवन का मधुमास है
अनबुझी प्यास है 
प्यारा प्यारा सहवास है
जब तक सांस है
प्यारे तू क्यों उदास है
आने वाला है नया साल
नयी बोतल नया ग्लास है
फिर कसरत करनी है
दंड बैठक लगाना है
ब्रह्मिनो से टकराना है
ब्राह्मणवाद मिटाना है
जब तक सांस है
हमारी तो यही आस है
आये नेटिव हिंदुत्व का राज
यही हमारे सांस का काज है
#जनसेनानी
कल्याण १ जेनुअरी ,२०१९
नया साल मुबारक !

No comments:

Post a Comment